+91-0135-2431429, 9412005449



उत्तमा(मैट्रिक हिन्दी स्तर)
मुम्बई हिन्दी विद्यापीठ,मुम्बई द्वारा संचालित परीक्षा
फरवरी या सितम्बर में पास करें
ALT NAME

 उत्तमा(मैट्रिक हिन्दी स्तर)
मुम्बई हिन्दी विद्यापीठ,मुम्बई द्वारा संचालित परीक्षा
फरवरी या सितम्बर में पास करें

किसी भी राज्य निवासी जो पढ़ाई में हर प्रकार से निराष हों तथा तो यह सोचते हैं कि मै दसवी परीक्षा किसी भी हालत में पास नही कर सकता ऐसे छात्र/छात्रा हमारे मार्गदर्षन द्वारा मुम्बई हिन्दी विद्यापीठ, मुम्बई द्वारा संचालित एक वर्षिय उत्तमा (मैट्रिक हिन्दी स्तर) परीक्षा पास कर सकते हैं ।
उत्तमा (मैट्रिक हिन्दी स्तर) परीक्षा साल में दो बार होती है । छात्रा/छात्रा अपनी सुविधानुसार अब आने वाली फरवरी या सितम्बर परीक्षा के लिए फार्म भर सकता है ।
उत्तमा (मैट्रिक हिन्दी स्तर) परीक्षा भारत सरकार ने 1970 से हिन्दी स्तर पर मैट्रिक/हाईस्कूल के समकक्ष मान्यता दी है । परीक्षा पास करके आगे भाषारत्न (+2 इन्टर हिन्दी) करके सुधाकर (बी0ए0 हिन्दी)कर सकते हैं ।

प्रवेश योग्यता :
    उत्तमा (मैट्रिक हिन्दी स्तर) परीक्षा में किसी भी राज्य निवासी (महिला वर्ग/पुरूष वर्ग) जो चैदह वर्ष से अधिक आयु के हो वे सभी प्रवेश ले सकते हैं।
फार्म भरने के लिए किसी स्कूल का 5वीं या 6वीं या 7वीं या 8वीं या 9वीं में से किसी भी एक परीक्षा का सर्टिफिकेट की दो फोटोस्टेट प्रमाणित (Atteted) कापी फार्म के साथ सलग्न करके भेजना आवश्यक है । अधिक आयु का कोई बन्धन भी नही (No restriction of age) हैं ।
या नौकरी पेशा वाले अपने उच्च अधिकारी से जन्मतिथि लिखित प्रपत्र बनवाकर उसे मूल रूप से फार्म के साथ सलग्न करे तथा साथ ही उसकी एक फोटोस्टेट प्रमाणित (Atteted) कापी फार्म पर सलग्न करें ।
या अपने निकटतम तहसील या कचहरी से 50/- रू0 का स्टाम्प पेपर पर नोटरी वकील से जन्म तिथी शपथपत्र बनाकर उसे मूल रूप से फार्म पर सलग्न करें तथा साळा ही उसकी एक फोटोस्टेट प्रमाणित (Atteted) कापी फार्म पर सलग्न करें ।

विषय (Subject) :
    उत्तमा (मैट्रिक हिन्दी स्तर) परीक्षा में निम्न छः विषय लेने होगे:-
1:- हिन्दी (HINDI)
2:- अंग्रेजी (ENGLISH)
3:- गणित (MATHS)
4:- विज्ञान (SCIENCE)
5:- सामाजिक (SOCIAL STUDY)
6:- प्रा0 भा0 संस्कृत (SANSKRIT)
7:- सा0 ज्ञा0 मौखिक (G.K.)
उपरोक्त विषयों में हिन्दी के तीन,अन्य सभी का एक एक पेपर होगा । एक दिन में दो पेपर होकर चौथे दिन परीक्षा समाप्त हो जाती है । मौखिक परीक्षा परीक्षाकाल में कभी भी ली जा सकती है ।

फीस (Fees) :
    उत्तमा (मैट्रिक हिन्दी स्तर) परीक्षा एक वर्षीय कोर्स है। पूरे कोर्स की पंजीयन, मार्गदर्शन, डाक निर्देशन, ड़ाक खर्च, परीक्षा फीस, रिजल्ट, मार्कसीट, सर्टिफिकेट भेजने तक का कुल खर्च 7850/-रु0 है । अब फार्म के साथ 4850/- रु0 नगद जमा करने होगे या डाकघर से स्पीडपोस्ट मनिआर्डर से भेजना होगा ।शेष फीस 3000/-रु0 परीक्षा समय फरवरी या सितम्बर में जमा करनी होगी ।

या
बैंक से "SACHIV ADARSH INSTITUTE" के नाम बैंक ड्राफ्ट बनवाकर उसे फार्म के साथ सलग्न करके रजिस्ट्री डाक से भेजना होगा।
या
परेशानी से बचने के लिए सीधे हमारे खाते बैंक चालान फार्म भर के युनियन बैंक आँफ इण्डिया मे जमा करे या अन्य किसी बैक मे जमा करके चालान की इन्स्टीट्युट प्रति फार्म के साथ संलग्न करके फोटो, जन्म तिथि डाकोमेन्टस सहित रजिस्टर्ड डाक से सचिव आदर्श इन्स्टीट्यूट शीशम झाड़ी पो0 मुनिकीरेती, ऋषिकेश (उत्तराखण्ड) 249137 के पते पर भेज दें। तथा छात्र/छात्रा की प्रति अपने पास सुरक्षित रखे। DOWNLOAD बैंक चालान फार्म
नोटः- गारन्टी निर्देशन के नाम पर अलग से कोई फीस नही लगती ।

परीक्षा समय (Exam Time) :
    फरवरी या सितम्बर मास में से जिस मास की परीक्षा के लिए फार्म भरेंगे, उस मास के अन्तिम सप्ताह में केवल चार दिन (शनिवार, रविवार, सोमवार,मंगलवार) परीक्षा के लिए आना होगा । परीक्षा तिथि कार्यक्रम (प्रोग्राम) एक मास पहले रजिस्ट्री डाक से भेजा जायेगा । जिससे परीक्षार्थी को परीक्षा कार्यक्रम सुरक्षित मिले । अन्य आवश्यक सूचना निर्देशन डाक से मिलते रहेगे ।

सुविधा (Facilities) :
    जिन्हें पाठ याद करने या पढ़ाई करने का अधिक समय नहीं मिलता, या परीक्षा के लिए अधिक दिनों का अवकाश नही मिलता, या जिनकी विभिन्न समस्यायें हैं वे सभी छात्र/छात्रा हमारे सरल डाक निर्देशन द्वारा 100% साल बचा सकते हैं।
परीक्षा प्रोग्राम (Time table and other information) के अनुसार केवल चार दिन परीक्षा के लिए आना होता है। अन्य सभी कार्यवाही डाक द्वारा हो जाती हैं । उत्तमा (मैट्रिक हिन्दी स्तर) उत्तीर्ण होने पर उत्तमा (मैट्रिक हिन्दी स्तर)) रिजल्ट, मार्कसीट (D.M.C.), उपाधि पत्रा (डिग्री) मुम्बई हिन्दी विद्यापीठ मुम्बई द्वारा नियमानुसार रजिस्ट्री डाक से भेजे जाते हैं। छात्र/छात्रा को बार-बार आने जाने या परेशान होने की आवश्यकता नहीं होती।

फार्म भरने के लिए (For Admission) :
    फार्म पर सबसे ऊपर दायी ओर परीक्षा का नाम - उत्तमा(मैट्रिक हिन्दी स्तर) लिखें । उसके बाद फार्म को सावधानी से पढ़ते हुए प्रत्येक कालम को साफ-साफ अक्षरों में भरें, कालम नं0 2, 4, 9 को अंग्रेजी के बड़े अक्षरों (Capital Letter) में ही भरें ।
फार्म को भरकर निम्न चीजों सहित ऋषिकेश आकर जमा करायें
या रजिस्टर्ड डाक से सचिव आदर्श इन्स्टीट्यूट शीशम झाड़ी पो0 मुनिकीरेती, ऋषिकेश (उत्तराखण्ड) 249137 के पते पर भेज दें:-
1:- तीन पासपोर्ट साईज बिना प्रमाणित फोटो ।
2:- जन्म तिथि प्रमाण (प्रूफ) के लिए -किसी भी परीक्षा का सर्टिफिकेट की दो फोटोस्टेट प्रमाणित (Atteted) कापी फार्म के साथ सलग्न करके भेजना आवश्यक है ।
3:- फीस की पहली किस्त 4850/ -रू0 नगद जमा करायें ।
या यदि फार्म डाक से भेज रहे हैं तो फीस डाकघर से स्पीड पोस्ट मनिआर्डर से ही भेजें ।
या किसी भी बैंक से जिसकी शाखा ऋषिकेश में हो उस बैंक में बैंक ड्राफ्ट के लिए फीस जमा करके बैक ड्राफ्ट "SACHIV ADRASH INSTITUTE" के नाम बनाकर, बैक से बैक ड्राफ्ट प्राप्त करके उसे फार्म पर संलग्न करके फोटो, जन्म तिथि डाकोमेन्टस सहित रजिस्टर्ड डाक से सचिव आदर्श इन्स्टीट्यूट शीशम झाड़ी पो0 मुनिकीरेती, ऋषिकेश (उत्तराखण्ड) 249137 के पते पर भेज दें ।
या
परेशानी से बचने के लिए सीधे हमारे खाते बैंक चालान फार्म भर के युनियन बैंक आँफ इण्डिया मे जमा करे या अन्य किसी बैक मे जमा करके चालान की इन्स्टीट्युट प्रति फार्म के साथ संलग्न करके फोटो, जन्म तिथि डाकोमेन्टस सहित रजिस्टर्ड डाक से सचिव आदर्श इन्स्टीट्यूट शीशम झाड़ी पो0 मुनिकीरेती, ऋषिकेश (उत्तराखण्ड) 249137 के पते पर भेज दें। तथा छात्र/छात्रा की प्रति अपने पास सुरक्षित रखे। DOWNLOAD बैंक चालान फार्म
नोटः- गारन्टी निर्देशन के नाम पर अलग से कोई फीस नही लगती ।

उत्तमा (मैट्रिक हिन्दी स्तर) परीक्षा की मान्यता एवं लाभ (RECOGNITION ) :
    1:- भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय ने पे्रस विज्ञप्ति संख्या 7-50 /69H दि0 18.2.1970 के अनुसार तथा पुनः प्रेस विज्ञप्ति संख्या 7-50/89 एच0 पत्रांक नं0 9-1/88-D-1 भाषा दिनांक 5.5.1988 द्वारा मुम्बई हिन्दी विद्यापीठ, मुम्बई द्वारा संचालित उत्तमा(मैट्रिक हिन्दी स्तर) परीक्षा को हिन्दी स्तर पर हाई स्कूल/मैट्रिक (S.L.C.) के समकक्ष स्थाई मान्यता दी गयी है।
मान्यता पत्र D
मान्यता पत्र A
and fack list G
मान्यता की प्रतिलिपि भारत सरकार मानव संशाधन विकास मंत्रालय,(HRD) शिक्षा विभाग नई दिल्ली से प्राप्त की जा सकती है ।
At Hindi level, The Government of India recognized this examination as equivalent to Matric, for the purpose of service only.
भारत सरकार की मान्यतानुसार पूरे भारत में कही भी नियमानुसार हिन्दी स्तर पर केवल केन्द्रीय सेवाओं की नौकरी हेतु विभागीय नियमानुसार ही आवेदन कर सकते हैं ।
2:- उत्तमा (मैट्रिक हिन्दी स्तर) परीक्षा पास दो साल में भाषारत्न (+2 इन्टर हिन्दी) तथा सुधाकर (बी0ए0हिन्दी) कर सकते हैं ।
3:- उत्तमा (मैट्रिक हिन्दी स्तर) परीक्षा उत्तीर्ण कम्पयुटर डिप्लोमा, वोकोशनल डिप्लोमा भी नियमानुसार कर सकते हैं ।
इस प्रकार उत्तमा (मैट्रिक हिन्दी स्तर) परीक्षा से कम समय में एक साल में भाषारत्न (+2 इन्टर हिन्दी) तथा दूसरे साल सुधाकर (बी0ए0हिन्दी) परीक्षा पास करने के लिए यह सरल रास्ता है ।

    उत्तमा (मैट्रिक हिन्दी स्तर) परीक्षा पास करने पर अंक पत्र, तथा सर्टिफिकेट मुम्बई हिन्दी विद्यापीठ, मुम्बई द्वारा डाक से भेजे जाते हैं । रिजन्ट के बाद आगे +2 इन्टर हिन्दी तथा बी0ए0 हिन्दी के दाखिले के लिए इन्स्टीट्यूट से सूचना निर्देशन भेजा जाता है । परीक्षार्थी को कोई असुविधा नही होती।