+91-0135-2431429, 9412005449



M.B.A.
TWO YEAR COURSE IN FOUR SEMESTER
RECOGNISED UNIVERSITY UNDER UGC REGULATIONS
ALT NAME

 M.B.A.
TWO YEAR COURSE IN FOUR SEMESTER
RECOGNISED UNIVERSITY UNDER UGC REGULATIONS

LAST DATE-
   
FOR JUNE EXAM         UP TO 15JAN/FEB
FOR DECEMBER EXAM         UP YO 16 JULY/AUG

प्रवेश योग्यता :
    छात्र/छात्रा जिसने B.A./B.COM या B.A समकक्ष अथवा सुधाकर बी.ए हिन्दी परीक्षा एक साल पहले पास कर ली हो उनके लिए अपना काम धन्धा करते हुए M.B.A करने का सुनहरा मौका है।

विषय (Subject) :
   M.B.A. दो साल का कोर्स है जो कि चार सैमेस्टर में पूरी करनी होती है, M.B.A. के निम्न में से किसी एक कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
1:- Human Resource Management
2:- Information Technology
3:- Retail Management
4:- Marketing Management
5:- Operations Management
6:- Insurance & Banking
7:- Financial Management
8:- Hospitality Management
Book list& Syllabus Detail प्रवेश के बाद भेजा जायेगा। पुस्तकें स्वयं खरीदनी होगी।

फीस (Fees) :
    दो साल का कोर्स चार सैमेस्टर में होती है हर सैमेस्टर की फीस 28500/= रू है इस समय 22500/=रूपये जमा करने होगे या डाकघर से स्पीडपोस्ट मनिआर्डर से भेजना होगा ।
या बैंक से "सचिव आदर्श इन्स्टीट्यूट ऋषिकेश" के नाम बैंक ड्राफ्ट बनवाकर उसे फार्म के साथ सलग्न करके रजिस्ट्री डाक से भेजना होगा । शेष फीस 6000/-रु0 परीक्षा समय मे जमा करनी होगी ।
या
परेशानी से बचने के लिए सीधे हमारे खाते बैंक चालान फार्म भर के युनियन बैंक आँफ इण्डिया मे जमा करे या अन्य किसी बैक मे जमा करके चालान की इन्स्टीट्युट प्रति फार्म के साथ संलग्न करके फोटो, जन्म तिथि डाकोमेन्टस सहित रजिस्टर्ड डाक से सचिव आदर्श इन्स्टीट्यूट शीशम झाड़ी पो0 मुनिकीरेती, ऋषिकेश (उत्तराखण्ड) 249201 के पते पर भेज दें। तथा छात्र/छात्रा की प्रति अपने पास सुरक्षित रखे। DOWNLOAD बैंक चालान फार्म

फार्म भरने के लिए (For Admission) :
    फार्म पर सबसे ऊपर दायी ओर परीक्षा का नाम - MBA लिखें । उसके बाद फार्म को सावधानी से पढ़ते हुए प्रत्येक कालम को साफ-साफ अक्षरों में भरें, कालम नं0 2, 4, 9 को अंग्रेजी के बड़े अक्षरों (Capital Letter) में ही भरें ।
फार्म को भरकर निम्न चीजों सहित ऋषिकेश आकर जमा करायें
या रजिस्टर्ड डाक से सचिव आदर्श इन्स्टीट्यूट शीशम झाड़ी पो0 मुनिकीरेती, ऋषिकेश (उत्तराखण्ड) 249201 के पते पर भेज दें:-
1:- तीन पासपोर्ट साईज बिना प्रमाणित फोटो ।
2:- हाईस्कूल(10TH) , इण्टरमीडिएट(12TH ),बी.ए./बी.काँम (B.A./B.COM) सर्टिफिकेट की दो फोटोस्टेट प्रमाणित (Atteted) कापी फार्म के साथ सलग्न करके भेजना आवश्यक है ।
3:- फीस की पहली किस्त 22500/ -रू0 नगद जमा करायें ।
या यदि फार्म डाक से भेज रहे हैं तो फीस डाकघर से स्पीड पोस्ट मनिआर्डर से ही भेजें ।
या किसी भी बैंक से जिसकी शाखा ऋषिकेश में हो उस बैंक में बैंक ड्राफ्ट के लिए फीस जमा करके बैक ड्राफ्ट "SECRETARY ADRASH INSTITUTE RISHIKESH" के नाम बनाकर, बैक से बैक ड्राफ्ट प्राप्त करके उसे फार्म पर संलग्न करके फोटो, जन्म तिथि डाकोमेन्टस सहित रजिस्टर्ड डाक से सचिव आदर्श इन्स्टीट्यूट शीशम झाड़ी पो0 मुनिकीरेती, ऋषिकेश (उत्तराखण्ड) 249201 के पते पर भेज दें ।
या
परेशानी से बचने के लिए सीधे हमारे खाते बैंक चालान फार्म भर के युनियन बैंक आँफ इण्डिया मे जमा करे या अन्य किसी बैक मे जमा करके चालान की इन्स्टीट्युट प्रति फार्म के साथ संलग्न करके फोटो, जन्म तिथि डाकोमेन्टस सहित रजिस्टर्ड डाक से सचिव आदर्श इन्स्टीट्यूट शीशम झाड़ी पो0 मुनिकीरेती, ऋषिकेश (उत्तराखण्ड) 249201 के पते पर भेज दें। तथा छात्र/छात्रा की प्रति अपने पास सुरक्षित रखे। DOWNLOAD बैंक चालान फार्म