+91-0135-2431429, 9412005449



विशारद (इण्टर) 11वीं,12वीं
एच0एस0एस0 इलाहाबाद
परीक्षा दिसम्बर - जनवरी में पास करें
ALT NAME

 विशारद (इण्टर) 11वीं,12वीं
एच0एस0एस0 इलाहाबाद
परीक्षा दिसम्बर - जनवरी में पास करें

प्रवेश योग्यता :
    तीन वर्षीय बी0 ए0 करने के लिए +1 (11वीं) करके +2 (12वीं) करना अनिवार्य है । इसलिए हमारे यहां से भी दो वर्षीय विशारद (इण्टर) +1 (11वीं) करके विशारद़ +2 (12वीं) करना अनिवार्य है । किसी भी राज्य निवासी स्त्री/पुरुष जो हाई स्कूल/सेकेन्ड्री/प्रथमा/मैट्रिक पास हैं, वे इस वर्ष विशारद प्र0ख0 +1 (11वीं) परीक्षा के लिए प्रवेश ले सकते हैं । जिससे अगले वर्ष विशारद द्वि0ख0 +2 (12वीं) करके सरकरी युनिर्वसिटी से B.A. प्रथम वर्ष में दाखिला ले सकें ।
विशेष:- अन्य स्कूलों से +1 (11वीं) पास वालों को भी विशारद +1 (11वीं) परीक्षा के लिए प्रवेश लेना होगा । सीधे विशारद( द्वि0ख0) +2 (12वीं) के लिए प्रवेश नहीं होगा ।

विषय (Subject) :
    विशारद (इन्टर) +1 तथा +2 (11वीं तथा 12वीं) में निम्न विषय होंगे:-
1. हिन्दी साहित्य (Hindi Lit.)
2. इतिहास (History) या गणित (Maths)
3. विज्ञान (Physics & Chemistry) बिना प्रैक्टिकल या संस्कृत
4. राजनीति (Pol. Sec.) या अर्थशास्त्रा (Economics)
5. अंग्रेजी (English)
नोट:- विशारद 11वीं में हिन्दी के दो पेपर तथा अन्य विषयों के एक-एक पेपर होगा । इसी तरह अगले वर्ष विशारद 12 वीं के पेपर होगे ।
पढ़ाई एवं परीक्षा माध्यम (Medium):- केवल हिन्दी होगा।

फीस (Fees) :
    विशारद (इण्टर) +1, +2 दो वर्षीय कोर्स है। विशारद प्र0ख0 ( +1 ) 11वीं की पंजीयन, मार्गदर्शन, डाक निर्देशन, ड़ाक खर्च, परीक्षा फीस, रिजल्ट, मार्कसीट, आदि भेजने तक का कुल खर्च 4850/- रु0 है । जिसमें अब फार्म के साथ 2750/- रु0 भेजने होगे। शेष 2100/-रु0 परीक्षा समय दिसम्बर-जनवरी में जमा करनी होगी । अगले वर्ष विशारद ( +2 ) 12वीं की कुल फीस 4850/- रु0 देनी होगी ।
याद रखें की विशारद ( +1 ) 11वीं के रिजल्ट के साथ विशारद ( +2 ) 12वीं के लिए फार्म, सूचना आदि भेजी जायेगी । इस समय केवल विशारद ( +1 ) 11वीं के लिए ही कार्यवाही की जायेगी ।
या
बैंक से "सचिव आदर्श इन्स्टीट्यूट" (SACHIV ADARSH INSTITUTE) के नाम बैंक ड्राफ्ट बनवाकर उसे फार्म के साथ सलग्न करके रजिस्ट्री डाक से भेजना होगा। शेष फीस 2100/-रु0 परीक्षा समय दिसम्बर अन्त/जनवरी में जमा करनी होगी ।
या
परेशानी से बचने के लिए सीधे हमारे खाते बैंक चालान फार्म भर के युनियन बैंक आँफ इण्डिया मे जमा करे या अन्य किसी बैक मे जमा करके चालान की इन्स्टीट्युट प्रति फार्म के साथ संलग्न करके फोटो, जन्म तिथि डाकोमेन्टस सहित रजिस्टर्ड डाक से सचिव आदर्श इन्स्टीट्यूट शीशम झाड़ी पो0 मुनिकीरेती, ऋषिकेश (उत्तराखण्ड) 249201 के पते पर भेज दें। तथा छात्र/छात्रा की प्रति अपने पास सुरक्षित रखे। DOWNLOAD बैंक चालान फार्म
नोटः- गारन्टी निर्देशन के नाम पर अलग से कोई फीस नही लगती ।

परीक्षा समय (Exam Time) :
    परीक्षा दिसम्बर अन्त/जनवरी में होगी । केवल पांच दिन परीक्षा देने हमारे केन्द्र पर आना होगा । परीक्षा तिथि कार्यक्रम (प्रोग्राम) परीक्षा से एक मास पहले रजिस्ट्री डाक से भेजा जायेगा।

सुविधा (Facilities) :
    सभी कार्यवाही डाक द्वारा होगी, केवल दिसम्बर अन्त में या जनवरी में पांच दिन परीक्षा के लिए आना होगा। रिजल्ट घोषित होने पर मध्यमा विशारद परीक्षा रिजल्ट, मार्कशीट, सर्टिफिकेट आदि हि0 सा0 स0 इलाहाबाद से आने पर नियमानुसार रजिस्ट्री ड़ाक से तुरन्त भेजे जाते हैं । छात्रा/छात्रा को आने जाने की आवश्यकता नहीं होती । रिजल्ट के बाद B.A. में प्रवेश के लिए सूचना निर्देशन फ्री (FREE) भेजा जाता है ।

फार्म भरने के लिए (For Admission) :
    फार्म पर सबसे ऊपर दायी ओर परीक्षा का नाम विशारद ( +1 ) 11वीं लिखें तथा प्रथम खण्ड के आगे खाने में सही (✓) का निशान लगायें फार्म पर अन्य सभी कालमों को भरकर:-
1. नवीनतम पासपोर्ट आकार तीन फोटो बिना प्रमाणित या प्रमाणित
2. दसवीं उत्तीर्ण परीक्षा मार्कशीट तथा सर्टिफिकेट की दो दो फोटोस्टेट कापी
3. उपरोक्त अनुसार लिखी फीस रु0 2750/- सहित आकर जमा करायें या यदि फार्म डाक से भेजें तो फीस डाकघर से स्पीड पोस्ट मनिआर्डर द्वारा भेजें दें या फीस का किसी बैंक से "SACHIV ADARSH INSTITUTE" के नाम बैंक ड्राफ्ट बनाकर बैक से प्राप्त कर उसे फार्म पर संलग्न करके फोटो, डाकोमेंटस सहित रजिस्टर्ड डाक द्वारा सचिव आदर्श इन्स्टीट्यूट, शीशम झाड़ी, पो0 मुनिकीरेती, ऋषिकेश के पते पर रजिस्ट्री या कोरियर से भेज दे या आकर जमा करायें ।
या
परेशानी से बचने के लिए सीधे हमारे खाते बैंक चालान फार्म भर के युनियन बैंक आँफ इण्डिया मे जमा करे या अन्य किसी बैक मे जमा करके चालान की इन्स्टीट्युट प्रति फार्म के साथ संलग्न करके फोटो, जन्म तिथि डाकोमेन्टस सहित रजिस्टर्ड डाक से सचिव आदर्श इन्स्टीट्यूट शीशम झाड़ी पो0 मुनिकीरेती, ऋषिकेश (उत्तराखण्ड) 249201 के पते पर भेज दें। तथा छात्र/छात्रा की प्रति अपने पास सुरक्षित रखे। DOWNLOAD बैंक चालान फार्म

विशारद (इन्टर) परीक्षा की मान्यता एवं लाभ (RECOGNITION ) :
    1:- शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली ने प्रेस विज्ञप्ति 7-50/69H दिनांक 18.2.1970 के तथा पुनः F7-50/89-H.1 No. 9-1/88-H-1 भाषा दिनांक 5.5.1988 के अनुसार विशारद (मध्यमा) परीक्षा को केन्द्रिय सरकारी नौकरी/तरक्की के लिए केवल हिन्दी स्तर पर बी0ए0 समकक्ष मान्यता दी है ।
लेकिन पढ़ाई के लिए यू0जी0सी0 के अन्र्तगत अनेक सरकारी युनिवर्सिटियों ने मध्यमा विशारद परीक्षा को(12वीं) +2 (इन्टर) के समकक्ष मान्यता देकर B.A. प्रथम वर्ष में प्रवेश की सुविधा दी है।
2:- पांच विषयों में विशारद (इन्टर) उत्तीर्ण अनेक सरकारी युनिवर्सिटियों से B.A. कर सकते हैं ।
हे0न0ब0गढवाल युनिवर्सिटी श्रीनगर, कुमा़युं युनिर्वसिटी नैनीताल, लखनऊ युनिवर्सिटी, अवध युनिवर्सिटी, युनिवर्सिटी सुखाड़िया, युनिवर्सिटी उदयपुर, आगरा, गया, मगध, आदि युनिवर्सिटियां विशारद परीक्षा को +2 (12वीं) मानकर B.A. प्रथम वर्ष में प्रवेश की मान्यता दी है ।
3:- अतः मध्यमा विशारद +2 उत्तीर्ण सरकारी युनिवर्सिटियों से B.A. करके अपनी नियमानुसार योग्य कम्पीटिशन या B.Ed. या L.L.B. या M.A. आदि में प्रवेश ले सकते हैं।
4:- विशारद द्वि0ख0 (+2 इन्टर) उत्र्तीण एक वर्षीय सुधाकर (B.A.Hindi) कर सकते हैं।
5:- विशारद द्वि0ख0(12वीं) उत्तीर्ण प्रभाकर नियमानुसार कर सकते हैं।

    इस प्रकार विशारद द्वि0ख0 (इन्टर +1, +2) हमारे गारन्टी डाक निर्देशन में उत्तीर्ण करके जहां अपना साल बचा सकते हैं वहीं आगे तीन वर्षीय B.A. या एक वर्षीय सुधाकर (B.A. Hindi) करने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं ।