+91-0135-2431429, 9412005449



प्रथमा (10वीं)
एच0एस0एस0 इलाहाबाद
परीक्षा दिसम्बर - जनवरी में पास करें
ALT NAME

  प्रथमा (10वीं)
एच0एस0एस0 इलाहाबाद
परीक्षा दिसम्बर - जनवरी में पास करें

    दसवी परीक्षा शिक्षा की पहली कड़ी है। काम - धन्धा हो या नौकरी पेशा हो या शिक्षा क्षेत्रा मे आगे बढ़ने के लिए वर्तमान शैक्षिक युग में सबसे पहले दसवी पास होना आवश्यक बन गया है क्योकि दसवी परीक्षा पास किये बिना कुछ भी नही कर सकते। अतः जो किसी न किसी समस्या, परेशानी या कारण से दसवीं परीक्षा पास करने में कठिनाई ही कठिनाई समझते हैं या जिन्हें पढ़ाई का समय नही मिलता अथवा अब तक प्रयास करते रहने पर भी जो दसवी पास नही कर पाये, उन सभी के लिए हमारे सरल डाक निर्देशन में भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्रथमा(मैट्रिक)परीक्षा उत्तीर्ण करना ही एक मात्रा रास्ता है।
उन परीक्षाओं से सावधान रहें जो भारत सरकार से मान्यता प्राप्त नहीं है तथा उनसे भी सावधान रहें जिन संस्थाओं की डिग्रीयों को नकली (Fake) घोषित किया है । ऐसे संस्थाओ की जानकारी के लिए UGC FAKE LIST में देख सकते हैं।

प्रवेश योग्यता :
    प्रथमा(मैट्रिक) परीक्षा में किसी भी राज्य निवासी (महिला वर्ग/पुरूष वर्ग) जो चैदह वर्ष से अधिक आयु के हो वे सभी प्रवेश ले सकते हैं।
फार्म भरने के लिए ऐसा सर्टिफिकेट चाहिए जिसमें जन्म तिथी लिखी हो चाहे वह किसी स्कूल का 5वीं या 6वीं या 7वीं या 8वीं या 9वीं में से किसी भी एक परीक्षा का सर्टिफिकेट हो। अधिक आयु का कोई बन्धन भी नही (No restriction of age) हैं।
या जिनके पास स्कूल सर्टिफिकेट (T.C.) नही है वे अपने यहां के ग्राम प्रधान या सरपंच से लिखित जन्मतिथि प्रपत्रा बनाकर उसे मूल रूप से फार्म पर सलग्न करे।साथ ही उसकी एक फोटोस्टेट प्रमाणित (Atteted)कापी फार्म पर सलग्न करके भेजें। नौकरी पेशा वाले अपने उच्च अधिकारी से जन्मतिथि लिखित प्रपत्रा बनवाकर उसे मूल रूप से फार्म पर सलग्न करें। साथ ही उसकी एक फोटोस्टेट प्रमाणित (Atteted) कापी फार्म पर सलग्न करके भेजें।
या अपने निकटतम तहसील या कचहरी से 20/- रू0 का स्टाम्प पेपर पर नोटरी वकील से जन्म तिथि शपथपत्र बनाकर उसे मूल रूप से फार्म पर सलग्न करें तथा उसकी एक फोटोस्टेट प्रमाणित (Atteted) कापी फार्म पर सलग्न करें ।

विषय (Subject) :
    प्रथमा (मैट्रिक) परीक्षा में निम्न छः विषय लेने होगे
1:- हिन्दी (HINDI)
2:- अंग्रेजी (ENGLISH)
3:- गणित (MATHS) या छात्रायें चाहें तो गृहविज्ञान ले सकती हैं
4:- विज्ञान (SCIENCE)
5:- सामाजिक (SOCIAL STUDY)
6:- संस्कृत (SANSKRIT) या वाणिज्य (COMMRCE)
उपरोक्त छः विषयों के नौ पेपर होगे, हिन्दी के तीन,अंग्रेजी के दो पेपर अन्य सभी का एक एक पेपर होगा। एक दिन में दो पेपर होकर पांचवे दिन परीक्षा समाप्त हो जाती है। इस प्रकार परीक्षा बिना गैप पांच दिन चलती है।

फीस (Fees) :
    प्रथमा (मैट्रिक) परीक्षा एक वर्षीय कोर्स है। पूरे कोर्स की पंजीयन, मार्गदर्शन, डाक निर्देशन, ड़ाक खर्च, परीक्षा फीस, रिजल्ट, मार्कसीट, सर्टिफिकेट भेजने तक का कुल खर्च 4850/-रु0 है। अब फार्म के साथ 2750/- रु0 नगद जमा करने होगे या डाकघर से स्पीडपोस्ट मनिआर्डर से भेजना होगा ।
या
बैंक से "सचिव आदर्श इन्स्टीट्यूट ऋषिकेश"(SACHIV ADARSH INSTITUTE) के नाम बैंक ड्राफ्ट बनवाकर उसे फार्म के साथ सलग्न करके रजिस्ट्री डाक से भेजना होगा। शेष फीस 2100/-रु0 परीक्षा समय दिसम्बर अन्त/जनवरी में जमा करनी होगी ।
या
परेशानी से बचने के लिए सीधे हमारे खाते बैंक चालान फार्म भर के युनियन बैंक आँफ इण्डिया मे जमा करे या अन्य किसी बैक मे जमा करके चालान की इन्स्टीट्युट प्रति फार्म के साथ संलग्न करके फोटो, जन्म तिथि डाकोमेन्टस सहित रजिस्टर्ड डाक से सचिव आदर्श इन्स्टीट्यूट शीशम झाड़ी पो0 मुनिकीरेती, ऋषिकेश (उत्तराखण्ड) 249201 के पते पर भेज दें। तथा छात्र/छात्रा की प्रति अपने पास सुरक्षित रखे। DOWNLOAD बैंक चालान फार्म
नोटः- गारन्टी निर्देशन के नाम पर अलग से कोई फीस नही लगती ।

परीक्षा समय (Exam Time) :
    परीक्षा दिसम्बर अन्त/जनवरी में होगी । केवल पांच दिन परीक्षा देने हमारे केन्द्र पर आना होगा । परीक्षा तिथि कार्यक्रम (प्रोग्राम) परीक्षा से एक मास पहले रजिस्ट्री डाक से भेजा जायेगा।

सुविधा (Facilities) :
    सभी निर्देशन कार्यवाही डाक से होगी। पढ़ाई में कमजोर हैं तो चिन्ता न करें।परीक्षा में सरल डाक निर्देशन से अच्छी सफलता मिल जायेगी। परीक्षा उत्तीर्ण रिजल्ट, मार्कशीट (D.M.C.), सर्टिफिकेट हि0सा0स0इलाहाबाद द्वारा नियमानुसार डाक से भेजे जाते हैं। आगे दाखिले के लिए इन्स्टीट्यूट द्वारा रिजल्ट के बाद फार्म , सूचना निर्देशन भेजा जाता हैं परीक्षार्थी को कोई असुविधा नही होती।

फार्म भरने के लिए (For Admission) :
    फार्म पर सबसे ऊपर दायी ओर परीक्षा का नाम - प्रथमा(मैट्रिक) लिखें । उसके बाद फार्म को सावधानी से पढ़ते हुए प्रत्येक कालम को साफ-साफ अक्षरों में भरें, कालम नं0 2, 4, 8 को अंगे्रजी के बड़े अक्षरों (Capital Letter) में ही भरें ।
फार्म को भरकर निम्न चीजों सहित ऋषिकेश आकर जमा करायें या रजिस्टर्ड डाक से सचिव आदर्श इन्स्टीट्यूट शीशम झाड़ी पो0 मुनिकीरेती, ऋषिकेश (उत्तराखण्ड) 249201 के पते पर भेज दें:-
1-तीन पासपोर्ट साईज बिना प्रमाणित फोटो ।
2-जन्म तिथि प्रमाण(प्रूफ) के लिए - ऐसे सर्टिफिकेट की दो फोटोस्टेट(जीरोक्स) प्रमाणित (Attested) कापी जिसमें जन्म तिथि लिखी हो , चाहे वह किसी भी स्कूल का किसी भी कक्षा का क्यों न हो ।
     या निकटतम तहसील या कचहरी से केवल उप जिलाधिकारी या मजिस्ट्रेट से बना शपथ पत्रा मूल रूप से फार्म के साथ भेजे।
     या ग्राम प्रधान/सरपंच /नगर पंचायत अध्यक्ष या नगरपालिका से लिखित जन्मतिथि प्रपत्रा लिखवाकर मूल रूप से तथाउसकी दो फोटोस्टेट कापी फार्म के साथ सलग्न करके भेजें।
    या नौकरी वाले अपने विभागीय उच्च अधिकारी से लिखित जन्मतिथि का प्रपत्रा बनाकर फार्म पर सलंग्न कर सकते हैं ।
3- फीस की पहली किस्त 2750/ -रू0 नगद जमा करायें ।
     या यदि फार्म डाक से भेज रहे हैं तो फीस डाकघर से स्पीड पोस्ट मनिआर्डर से ही भेजें ।
     या किसी भी बैंक से जिसकी शाखा ऋषिकेश में हो उस बैंक में बैंक ड्राफ्ट के लिए फीस जमा करके ड्राफ्ट "SACHIV ADRASH INSTITUTE" के नाम बनाकर, बैक से बैक ड्राफ्ट प्राप्त करके उसे फार्म पर संलग्न करके फोटो, जन्म तिथि डाकोमेन्टस सहित रजिस्टर्ड डाक से सचिव आदर्श इन्स्टीट्यूट शीशम झाड़ी पो0 मुनिकीरेती, ऋषिकेश (उत्तराखण्ड) 249201 के पते पर भेज दें।
     या
परेशानी से बचने के लिए सीधे हमारे खाते बैंक चालान फार्म भर के युनियन बैंक आँफ इण्डिया मे जमा करे या अन्य किसी बैक मे जमा करके चालान की इन्स्टीट्युट प्रति फार्म के साथ संलग्न करके फोटो, जन्म तिथि डाकोमेन्टस सहित रजिस्टर्ड डाक से सचिव आदर्श इन्स्टीट्यूट शीशम झाड़ी पो0 मुनिकीरेती, ऋषिकेश (उत्तराखण्ड) 249201 के पते पर भेज दें। तथा छात्र/छात्रा की प्रति अपने पास सुरक्षित रखे। DOWNLOAD बैंक चालान फार्म

प्रथमा (मैट्रिक) परीक्षा की मान्यता एवं लाभ (RECOGNITION ) :
    1:- भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय ने पे्रस विज्ञप्ति संख्या 7.50 /69 H दि0 18.2.1970 के अनुसार इलाहाबाद की प्रथमा परीक्षा को नौकरी /तरक्की के लिए हिन्दी स्तर पर मैट्रिक/हाईस्कूल के समकक्ष मान्यता दी है । पुनः प्रेस विज्ञप्ति संख्या 7.50/89 एच0 पत्रांक नं0 9.1/88.D.1 भाषा दिनांक 5.5.1988 द्वारा हिन्दी, साहित्य सम्मेलन इलाहाबाद की प्रथमा परीक्षा को हिन्दी स्तर पर हाई स्कूल/मैट्रिक S.L.C.) के समकक्ष स्थाई मान्यता दी गयी है।
मान्यता की प्रतिलिपि भारत सरकार मानव संशाधन विकास मंत्रालय,(HRD) शिक्षा विभाग नई दिल्ली से प्राप्त की जा सकती है।
At Hindi level, The Gover nment of India recognised this examination as eqivalent to Matric. for the purposee of service only.
2:- प्रथमा परीक्षा को भारत सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग के परामर्श से ही हिन्दी स्तर पर मैट्रिक परीक्षा से सम्बन्धित नौकरी के लिए मान्यता दी है।
भारत सरकार की मान्यतानुसार पूरे भारत में कही भी नियमानुसार हिन्दी स्तर पर भारत सरकार की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं या नौकरी करते हैं तो नियमानुसार ही तरक्की प्राप्त कर सकते हैं ।
अतः प्रथमा (मैट्रिक) उत्तीर्ण करके पूरे भारत में (उ0प्र0, उत्तराखण्ड, दिल्ली ,हरियाणा, पंजाब, हिमांचल, राजस्थान, जम्मू एवं कश्मीर, गुजरात, बिहार, म0प्र0, आसाम, बंगाल, उड़ीसा, कर्नाटक, आन्ध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखण्ड, छत्तीसगढ़ आदि समस्त राज्य/केन्द्र शासित प्रदेशों में केवल केन्द्रीय सेवाओं की नौकरी हेतु विभागीय नियमानुसार ही आवेदन कर सकते हैं।
3:- स्टेट बैक आफ बीकानेर एण्ड जयपुर ने प्रथमा (मैट्रिक) परीक्षा को अपने बैक की नौकरी के लिए मान्यता दी है ।
4:- प्रथमा परीक्षा उत्तीर्ण करके भारत सरकार की मान्यता अनुसार एवं नियुक्ति से सम्बन्धित विभागीय नियमानुसार लिपिक(कर्ल्क)टाईपिस्ट,स्टेनोग्राफर पद के लिए भी आवेदन कर सकते हैं ।
5:- प्रथमा (मैट्रिक हिन्दी स्तर)परीक्षा पास आगे पढ़ाई करना चाहें तो विशारद प्र0ख0 (11वी, +1) विशारद द्वि0ख0 (12वी, +2) करके सरकारी युनिर्वसिटी से बी0ए0 करने पर जीवन अति उज्जवल बना सकते हैं।
6:- प्रथमा (मैट्रिक हिन्दी स्तर)परीक्षा पास सीधे भाषारत्न (+2 इन्टर हिन्दी) करने पर सुधाकर (बी0ए0हिन्दी) कर सकते हैं।
7:- प्रथमा (मैट्रिक हिन्दी स्तर) परीक्षा उत्तीर्ण कम्पयुटर डिप्लोमा,वोकोशनल डिप्लोमा भी नियमानुसार कर सकते हैं।
इस प्रकार प्रथमा (मैट्रिक हिन्दी स्तर) परीक्षा उत्तीर्ण करके जहां छात्रा/ छात्रा नौकरी /तरक्की के लिए नियमानुसार प्रयास कर सकते हैं ,वही आगे विशारद (11वीं ,12वी ) करके सरकारी युनिर्वसिटियों से तीन साल का B.A. करने पर जीवन के हर क्षेत्रा में लाभ ही लाभ लेने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

    पुनः याद रखें मेहनत कर सकते हैं तो अपने निकट स्कूलों से ही दसवीं पास करें। हर प्रकार निराश प्रार्थी जो दसवीं पास करने में अपने आप को हर प्रकार से असमर्थ समझते हैं, तो उनके लिए हमारा निर्देशन इतना समर्थवान बनाने की प्रेरणा देता है कि प्रार्थी भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्रथमा (मैट्रिक हिन्दी स्तर)पास करके कठिन विषयों से छुटकारा पाकर विशारद (11वीं ,12वी ) B.A. आदि करके भविष्य उज्जवल बना ही सकता है।